राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर अवनीश सक्सेना के दिशा-निर्देशन में तथा अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर ऋचा उपाध्याय की अध्यक्षता में आज RTO के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में RTO चालानों को अधिक से अधिक से चिन्हित करने तथा चिन्हित मामलों में पक्षकारों को नोटिस आदि भिजवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, इसके साथ-साथ राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैनर, पोस्टर, स्टीकर आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के लिए भी आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर ऋचा उपाध्याय व ARTO गौतमबुद्वनगर विपिन चौधरी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित हुए।