राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा श्री अवनीश सक्सेना, माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्धनगर के दिशा-निर्देशन में तथा श्रीमती ऋचा उपाध्याय, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में आज न्यायिक मजिस्ट्रेटगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपस्थित अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक से चिन्हित करने तथा चिन्हित मामलों में पक्षकारों को नोटिस आदि भिजवाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके साथ साथ राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैनर, पोस्टर, स्टीकर आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक में श्रीमती ऋचा उपाध्याय, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व श्री राजेन्द्र कुमार, विशेष न्यायालय, 138 एन0आई0 एक्ट कोर्ट, श्री नलिन कान्त त्यागी, अतिरिक्त न्यायालय-द्वितीय, श्री विजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त न्यायालय-तृतीय, श्रीमती शिवानी त्यागी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-द्वितीय, श्री प्रदीप कुशवाहा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-तृतीय, श्रीमती आकृति, सिविल जज जू0डि0, श्री यतन कवात्रा, श्री सिद्धार्थ कुमार, कु0 जुही आनन्द व अन्य उपस्थित हुए।