गौर सिटी में दिनांक 16 मार्च को राष्ट्र सेविका समिति के द्वारा होली मिलन समारोह मे संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l समारोह मे सभी राष्ट्र समिति की सेविकाओं और बालिकाओं के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम मे अपनी सहभागिता की l कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के द्वारा किया गया l दीप प्रज्वलन सुनीता जी और अन्य अतिथि के द्वारा किया गयाl कार्यक्रम में हरनंदी महानगर के अधिकारीयों की उपस्थिति रही l कार्यक्रम मे महानगर कार्यवाहिका डॉ अंजू जी महानगर सहकार्यवाहिका सुमनजी सह शारीरिक प्रमुख शिल्पी जी और महानगर सेवा प्रमुख इन्द्रेश जी उपस्थित रहे l
और महानगर अधिकारीयों ने सभी सेविकाओं बहनो को कार्यक्रम की सफलता के लिए साधुवाद दिया l कार्यक्रम मे जिन बहनो का सहयोग रहा l अंजलि जी पुजाजी हर्षिता जी कोमल जी अमृता जी वर्षा जी करुणा जी अंशिका जी l होली मिलन समारोह का समापन वन्दे मातरम शिल्पी दीदी के द्वारा किया गाया l