उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के करकमलों द्वारा आज लोक भवन लखनऊ में जनपदों में आंगनबाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर नव चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पत्र वितरण एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 के द्वितीय चरण के अंतर्गत प्रदेश के 31 जनपदों में 1459 आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया।
इसी श्रृंखला में डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में आंगनवाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर लोग भवन लखनऊ में आयोजित हो रहे माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया।
माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी एवं मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में किये जा रहे कार्यक्रम के उपरांत जनपद गौतम बुद्ध नगर की आंगनवाड़ी सहायिका से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पद पर चयनित हुई 16 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किए गए।
इस अवसर पर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि आज जो जिम्मेदारी आप सबको सौंपी गई है, आप सब उनका निर्वहन बड़ी ही निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें, ताकि माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के विजन को साकार किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और साथ ही सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी संध्या सोनी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तोमर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थिति रही।
COMMENTS