भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जनपद गौतम बुद्ध नगर के मतदाताओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह एवं उनके सहयोगी नोडल अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में वृहद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
इसी श्रृंखला में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार की अध्यक्षता में आज बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर में 63 जेवर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी माध्यमिक एवं उच्च शिक्षण संस्थानों के नोडल अधिकारियों एवं केंपस एम्बेसडर की मतदाता साक्षरता क्लब सम्बन्धी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महकार सिंह उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ शालिनी सिंह, वंदना यादव एवं गीता भाटी द्वारा किया गया।