खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी 19 मार्च से 27 मार्च 2024 तक शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रीय सब जूनियर बालक बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के लगभग 900 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
इसी प्रकार 12 मार्च से 14 मार्च तक नोएडा कॉलेज आफ फिजिकल एजुकेशन दादरी में प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला बास्केटबाल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के 10 जिलों से 141 खिलाड़ी तथा टेक्निकल स्टाफ प्रतिभाग करेंगे।
जनपद में आयोजित होने वाली उपरोक्त खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं निदेशक, खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश डॉ आर पी सिंह के द्वारा कैंप कार्यालय नोएडा सेक्टर 27 में मीडिया बन्धुओं के साथ प्रेस वार्ता करते हुए दी गई।
इस अवसर पर उपक्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर, प्रमोद कुमार, हरे कृष्णा, सुशील राजपूत, प्रवेश, सुमित, मोहित, चंद्रमणि आदि उपस्थित रहे।