ग्रेटर नोएडा:- पीडीए जन पंचायत का आयोजन
ग्रेटर नोएडा:- समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए जन पंचायत पखवाड़े के अंतर्गत सोमवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गांव सादुल्लापुर में समाजवादी युवजन के निवर्तमान जिलाध्यक्ष के संयोजन में पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीति से देश में मजदूर, किसान नौजवान परेशान है। आज किसानों को अपने हक के लिए सड़क पर उतर कर संघर्ष करना पड़ रहा है, लेकिन सत्ता के अहंकार में चूर भाजपा सरकार को अन्नदाता की जरा भी चिंता नहीं है। उन्होंने बताया कि जनपद के किसान अपनी मांगों को लेकर कल ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर आंदोलन करने जा रहे हैं, जिसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होकर किसानों का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों की सच्ची हितेषी है और उनके हित के लिए सदैव संघर्ष करती है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि भाजपा से गरीब और गरीब तथा अमीर और अमीर हो रहा है। सरकार पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों, वंचितों का हक मारने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा कुछ विशेष लोगों को लाभ पहुंचने की मंशा से लोकतंत्र की हत्या कर रही है। इस मौके पर समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दीपक नागर ने कहा कि जनता भाजपा के झूठ को जान चुकी है और लोकसभा चुनाव में प्रदेश इंडिया गठबंधन को भारी मतों से जीताकर भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश सचिव फकीरचंद नागर, मिंटी खारी, नवीन भाटी, राजेश दीक्षित, हैप्पी पंडित, केशव शर्मा, हरीश खारी, मोनू नागर, योगेश चंदीला, पुष्पाराज, हर्ष स्माइल, शाहरुख मौहम्मद आदि मौजूद रहे।