राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर
मिहिर भोज बालिका डिग्री कॉलेज दादरी में आज किया गया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश गौतमबुद्वनगर अवनीश सक्सेना के दिशा-निर्देशन में तथा अपर जिला जज/सचिव (पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर ऋचा उपाध्याय की अध्यक्षता में आज मिहिर भोज बालिका डिग्री कॉलेज दादरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर जिला जज/सचिव (पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर ऋचा उपाध्याय द्वारा उपस्थित बालिकाओं को शिक्षा का महत्व बताते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं जैसे निःशुल्क कानूनी सहायता, लोक अदालत, सुलह-समझौते के मामलों का निस्तारित कराना, स्थाई लोक अदालत आदि के संबंध में तथा पोक्सो एक्ट के संबंध मे विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। शिविर में उपरोक्त जानकारी के साथ-साथ समाज में फैल रहे दुष्कर्म एवं दुष्कृत्यों के साथ सामाजिक पहलुओं पर भी छात्राओं को जानकारी उपलब्ध कराते हुये उन्हें स्वावलंबि बनने हेतु जागरूक किया गया।
शिविर में जिला प्रोबेशन कार्यालय से उपस्थित महिला सहायक राजकुमारी द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जन शक्ति योजना के अन्तर्गत नारी सुरक्षा नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन हेतु संचालित योजनाएं जैसे बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं मातृशक्ति को स्वावलंबन बनाने हेतु योजनाएं संचालित है, जिनका लाभ जिला प्रोबेशन कार्यालय स्थित फेस टू नोएडा से प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही छात्राओं को अवगत कराते हुए महिला हेल्पलाइन सेवा 1090 एवं पुलिस शिकायत टोल फ्री नंबर 181 एवं 112 के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त जागरुकता शिविर में अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित हुई। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में मध्यस्थ अधिवक्ता दीपा जैन, प्रधानाचार्य सत्या ओझा, अधिवक्ता देवेंद्र टाइगर, श्याम वीर भाटी, सुनील कुमार, बालचंद नागर खेल अध्यापक एवं पराविधिक स्वयं सेवक, राजवीर अकेला, रोहतास आदि उपस्थित रहे।