पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम के द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए प्रवर्तन अभियान संचालित किया जा रहा हैं।
इसी श्रृंखला में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर थाना सेक्टर-58 स्थित लेबर चौक के निकट शौचालय के पास से एक व्यक्ति अनस खान पुत्र इमरान खान को कटरीना देशी शराब ब्रांड के 105 पव्वें धारिता 200 एम एल देशी शराब उत्तर प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य का अवैध बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 के अंतर्गत थाना सेक्टर 58 में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया।
इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 शिखा ठाकुर द्वारा मय स्टाफ सेक्टर 135 नोएडा के अक्षय सदन प्लाट नंबर 12ए फेज4 फॉर्म हाउस में अवैध रूप से शराब पिलाये जाने की सूचना पर दविश देकर फॉर्म हॉउस के केयर टेकर सत्यराम पुत्र मनोहर लाल को 24 केन बडवाईजर मैग्नम बियर धारिता 500 एम एल फॉर सेल इन उ0प्र0 ओनली, 3 बोतल रेड लेबल 02 रायल ग्रीन बोतल, 04 केन बडवाइजर मैग्नम हरियाणा राज्य में विक्रय हेतु अनुमन्य धारिता 500 एम एल के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजिकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आगे भी आबकारी विभाग की टीम के द्वारा इसी प्रकार से अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग एवं दबिश दी जाएगी, ताकि जनपद में अवैध शराब के परिवहन व बिक्री पर अंकुश लगाया जा सके।