पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम के द्वारा जनपद में निरंतर स्तर पर अवैध शराब के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान संचालित किये जा रहे हैं।
इसी श्रृंखला में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस देर रात्रि आबकारी विभाग की टीम के द्वारा जनपद में अवैध शराब के परिवहन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जेवर टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग की गई। उन्होंने बताया कि आगे भी आबकारी विभाग की टीम के द्वारा इसी प्रकार से अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की जाएगी, ताकि जनपद में अवैध शराब के परिवहन पर अंकुश लगाया जा सके।