समाजवादी पार्टी द्वारा दादरी रेलवे रोड स्थित श्याम वाटिका में पीडीए व्यपारी जन पंचायत का आयोजन किया गया। जन पंचायत में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारी सहित सभी वर्गों का उत्पीड़न हो रहा है। आज देश का व्यापारी जीएसटी से प्रताड़ित है। इस्पेक्टर राज और अवैध वसूली से व्यपारियों का शोषण हो रहा है। आज देश में व्यापारी वर्ग बढ़ती महंगाई और अपराध से बेहद परेशान है।
भाजपा व्यापारी के वोट लेने का काम तो करती है लेकिन सरकार बनने के बाद भूल जाती है। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े लोकलुहावने वायदा कर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा सरकार बनाने के बाद से ही जनता का शोषण करने लगती है और चुनाव नजदीक आते ही फिर देश की जनता को भ्रमित करने में लग जाती है। अब वह अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए तरह तरह के प्रोपगंडा कर रही है। लेकिन जनता अब सच्चाई जान चुकी है और आगामी लोकसभा चुनाव में उसे सबक सिखाने का काम करेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष विपिन सेन, महिला सभा प्रदेश सचिव सुनीता यादव, जितेंद्र अग्रवाल, दीपक नागर, गजेंद्र यादव, हैप्पी पंडित, मोहित यादव, वकील सिद्दकी, हुकुम सिंह भारती, राहुल आर्यन, सीपी सोलंकी, बाबूलाल बंसल, मनोज शर्मा, सतीश भाटी, महेश जाटव, नकुल चौहान, मुरारी गौतम, फुरकान सिद्दीकी, कैफ सिद्दीकी, चमन नागर, नीरज तंवर, विजय यादव आदि मौजूद रहे।