उत्तर प्रदेश पालक कल्याण कोष योजना के तहत मछुआ आवास व मछुआ बाहुल्य ग्रामों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने के उद्देश्य से विगत दिवस मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक संपन्न हुई, जिसमें वरिष्ठ मुख्य कोषाधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में मछुआ आवास परियोजना के अंतर्गत प्राप्त 24 आवेदन पत्रों का सत्यापन कराने के उपरांत 7 आवेदन पत्रों को समिति द्वारा अनुमोदन किया गया एवं 17 आवेदन पत्र अपात्र पाए गए। मछुआ बाहुल्य ग्रामों में सोलर लाइट लगाने हेतु खुली बैठक के माध्यम से ग्राम जेवर खादर से 15 सोलर लाइट लगाने हेतु प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है।