गौतम बुद्ध नगर, 29 अप्रैल 2024
जिला समाज कल्याण अधिकारी गौतम बुद्ध नगर शैलेंद्र बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति (शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति) योजना अंतर्गत विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी स्तर पर फीस लाॅक किए जाने हेतु 30 अप्रैल से 03 मई 2024 तक एजेंसी के नोडल अधिकारी द्वारा फीस को अंकित कर डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापित एवं 04 मई से 07 मई 2024 तक एजेंसी के नोडल अधिकारी द्वारा भरी गई फीस को अथवा फीस अंकित कर डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित कर लॉक किया जाएगा।
उन्होंने जनपद गौतम बुद्ध नगर में संचालित समस्त निजी एवं सरकारी विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसियों से कहा कि शासन द्वारा संचालित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति (शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति) योजना के अंतर्गत निर्गत समय सारणी के अनुसार फीस लाॅक करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।