ब्रेकिंग साइबर क्राइम की चाबी अब युवाओं के हाथ
लखनऊ/अमरोहा, 26 जून 2025: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में कुछ खास हो रहा है—कुछ ऐसा, जो पूरे देश के युवाओं को एक नई पहचान दे रहा है। अमरोहा पुलिस द्वारा शुरू किया गया 'साइबर सुरक्षा इंटर्नशिप कार्यक्रम 2025' अब राष्ट्रीय चर्चा में है। इसका मकसद है– साइबर अपराध से मुकाबले के लिए युवाओं को डिजिटल योद्धा बनाना।
योगी आदित्यनाथ की सरकार की इस अनोखी पहल में अब तक 22 राज्यों से 500+ स्टूडेंट्स जुड़ चुके हैं। इनमें दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम जैसे मेट्रो क्षेत्रों के प्रतिभागी भी शामिल हैं, जो न सिर्फ खुद सीख रहे हैं, बल्कि समाज को भी सुरक्षित बना रहे हैं।

कैसे काम करता है ये इंटर्नशिप प्रोग्राम?
अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में यह 30 जून तक चलने वाला फुल-टाइम प्रोग्राम है, जो पूरी तरह फ्री है। क्लासरूम से लेकर केस स्टडी तक, सबकुछ रियल टाइम अनुभव से भरपूर है। यहाँ हर छात्र को सिखाया जा रहा है:
-
कैसे बचाएं खुद को ऑनलाइन ठगी से
कैसे समझें डिजिटल फ्रॉड के ट्रेंड्स
कैसे बनें अपने समाज में जागरूकता के दूत
डिजिटल सुरक्षा में अमरोहा ने बनाई राष्ट्रीय पहचान
जहां एक ओर दिल्ली-एनसीआर साइबर फ्रॉड की हॉटस्पॉट बनता जा रहा है, वहीं अमरोहा पुलिस की यह मुहिम अब पूरे देश को दिशा दे रही है। यूपी से 248, बिहार से 48, राजस्थान से 42, और दिल्ली से 30 छात्रों ने भाग लिया है।
हर गली में उभरेंगे 'साइबर प्रहरी'
इस प्रशिक्षण का मकसद सिर्फ क्लासरूम तक सीमित नहीं। प्रशिक्षु घर, मोहल्ले और स्कूलों में जाकर जागरूकता फैलाएंगे। यह कार्यक्रम अब सिर्फ इंटर्नशिप नहीं बल्कि एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है।

नेशनल एक्सपर्ट्स दे रहे रियल ट्रेनिंग
देशभर के नामी साइबर एक्सपर्ट इस प्रोग्राम में:
योगी मॉडल ऑफ साइबर डिफेंस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा साफ है—युवाओं को केवल रोजगार ही नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी दी जाए। अमरोहा पुलिस का यह मॉडल अब उत्तर प्रदेश की अन्य जिलों के लिए भी रोल मॉडल बनता जा रहा है।
COMMENTS