मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया जीएसटी सुधारों को ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे उपभोक्ताओं, किसानों, कारोबारियों और आम परिवारों को सीधी राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जीएसटी सुधारों को देशवासियों के लिए सबसे बड़ा दीवाली गिफ्ट करार दिया। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से लागू होने वाले ये प्रावधान महंगाई से राहत, व्यापार में सुगमता और अर्थव्यवस्था में तेजी देंगे।

सीएम योगी ने बताया कि जीएसटी स्लैब को 4 से घटाकर 2 (5% और 18%) किया गया है, जबकि 12% और 28% दरें समाप्त कर दी गईं। दूध, दही, पनीर, टूथपेस्ट, साबुन, बच्चों के सामान, कृषि उपकरण, बीमा, दवाइयों व शिक्षा सामग्री पर टैक्स घटाकर 5% या शून्य कर दिया गया है। वहीं तंबाकू व पान मसाला पर टैक्स बढ़ाकर 40% कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि यह सुधार किसानों की लागत कम करेगा, घरेलू खर्च घटाएगा और ऑटोमोबाइल, स्वास्थ्य, बीमा व शिक्षा क्षेत्र में नई रफ्तार देगा। यूपी को इससे सबसे ज्यादा फायदा होगा—एक्सप्रेसवे, मेट्रो, एयरपोर्ट विस्तार, ODOP उद्योगों को प्रोत्साहन और रोजगार सृजन।

सीएम ने कहा कि टैक्स सुधारों से देश का टैक्स कलेक्शन 7 लाख करोड़ से 22.8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा है। यह केवल सुधार नहीं, बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई देने वाला व्यापक अभियान है।
COMMENTS