लखनऊ में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने विभागीय समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता पर जोर देते हुए अधूरी परियोजनाओं पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सोमवार को गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन में विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं और अधिकारियों को फील्ड स्तर पर जाकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि किसी भी परियोजना में गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। जिन संस्थाओं ने स्वीकृति के बावजूद काम शुरू नहीं किया है, उन्हें चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि मंत्री परिषद के निर्णयों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित होना चाहिए। साथ ही वर्ष 2025-26 के लिए वाद्ययंत्रों की आपूर्ति और डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक ऐशबाग के शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में जानकारी दी गई कि यूपीपीसीएल की 270 परियोजनाओं में से 22 पर और उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की 219 परियोजनाओं में से 35 पर कार्य शुरू हो चुका है। नैमिषारण्य के चक्रतीर्थ क्षेत्र में भी कार्य प्रगति पर है।
इस वर्ष दीपोत्सव और देव दीपावली पर गत वर्ष की भांति 26 लाख से अधिक दीप जलाने और लेजर शो का आयोजन अंतिम चरण में है। मंत्री ने तीर्थ विकास परिषदों को समयबद्धता से कार्य पूर्ण करने को कहा

प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने निर्देश दिए कि बरसात के बाद निर्माण गति तेज की जाए और भविष्य में स्थल निरीक्षण की रिपोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली जाएगी। लापरवाही पर निलंबन की चेतावनी भी दी गई। बैठक में महानिदेशक पर्यटन राजेश कुमार द्वितीय, विशेष सचिव ईशा प्रिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
COMMENTS