शामली के शहजाद ने ससुराल में जंजीर से बांधकर पिटाई और बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया। पत्नी को मनाने पहुंचे दामाद के साथ ससुरालियों ने किया अमानवीय व्यवहार। पढ़ें पूरी घटना।
शामली। रैदास पुरी निवासी शहजाद के लिए 24 नवंबर का दिन कभी न भूलने वाला बन गया। अपनी पत्नी को मनाने गाजियाबाद के सम्राट चौक बंजारा कॉलोनी स्थित ससुराल पहुंचे शहजाद को वहां ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी।
शहजाद ने बताया कि ससुराल में किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि ससुराल वालों ने न केवल उससे अभद्रता की, बल्कि गली के खंभे से जंजीर में बांधकर बेरहमी से पीटा। उनकी बेरहमी यहीं खत्म नहीं हुई। आरोप है कि ससुरालियों ने इस पिटाई का वीडियो भी बनाया।
जंजीर में बंधे छोड़ दिया बेसुध
पिटाई के बाद जब शहजाद बेसुध हो गया, तो ससुराल वाले उसे वहीं जंजीर से बंधा छोड़कर चले गए। किसी तरह उसने खुद को बंधनमुक्त किया और भागने की कोशिश की। लेकिन इससे पहले कि वह ससुराल से बाहर निकल पाता, ससुरालियों ने उसे फिर पकड़ लिया और एक गाड़ी में डालकर बिहार ले गए।
बिहार में बंधक बनाकर छोड़ा
बिहार में शहजाद को कहां ले जाया गया और वहां क्या हुआ, इस पर उसने कुछ स्पष्ट नहीं किया। लेकिन मौका पाकर उसने अपने परिवार को घटना की जानकारी दी। शहजाद के भाई और परिवार वाले तुरंत हरकत में आए और उसे वापस घर ले आए।
वीडियो वायरल, तहरीर देकर कार्रवाई की मांग
इस घटना का वीडियो जब रविवार को वायरल हुआ, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शहजाद ने आदर्श मंडी थाने में तहरीर देकर ससुरालियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गाजियाबाद का होने के कारण संबंधित पुलिस को आगे की कार्रवाई करनी होगी।
इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों में कड़वाहट और घरेलू विवादों की गंभीरता को उजागर कर दिया है। शहजाद का कहना है कि वह केवल अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था, लेकिन वहां उसके साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार किया गया, जिसे वह भूल नहीं सकता।