
गाजियाबाद, 19 सितंबर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गाजियाबाद में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नई तकनीक को अपनाने का आह्वान किया। अवसर था पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर द्वारा लिखित पुस्तक ‘भारतवर्ष की स्वर्णाभा नरेन्द्र मोदी’ का विमोचन, जो ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ थीम पर हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लिखना एक साधना है और यह कृति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों को दर्शाने वाली प्रेरणादायी पुस्तक है। उन्होंने सुझाव दिया कि इसे विश्वविद्यालयों और पुस्तकालयों में रखा जाए ताकि नई पीढ़ी इससे प्रेरणा ले सके।योगी ने दोहराया कि 2017 से पहले यूपी को बीमारू राज्य कहा जाता था, जबकि आज यह देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने दावा किया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में यूपी की जीडीपी ₹36 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगी। टेक्नोलॉजी पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि तकनीक रोजगार छीनती नहीं बल्कि नए अवसर पैदा करती है।
कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि गाजियाबाद अब गंदगी और गैंगेस्टर की जगह शिक्षा और उद्योग की पहचान से जुड़ चुका है। उन्होंने गौतमबुद्ध नगर को ‘लूट का अड्डा’ बनाने वाली अफवाहों को याद करते हुए कहा कि वे खुद बिजनौर, आगरा और नोएडा में ठहरे और जनता ने उन्हें दोबारा आशीर्वाद दिया।
उन्होंने युवाओं से समर्थ यूपी पोर्टल पर अपने सुझाव देने का आग्रह किया। सीएम योगी ने गुलामी की मानसिकता छोड़कर भारतीयता पर गर्व करने का संदेश दिया।इस अवसर पर मंत्री सुनील कुमार शर्मा, नरेन्द्र कश्यप, सांसद अतुल गर्ग, महापौर सुनीता दयाल, लेखक रमेश चंद्र तोमर और बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
COMMENTS