दादरी पुलिस ने 27 वर्षीय नदीम को गिरफ्तार किया, उसके कब्जे से 1,000 से अधिक पैकेट प्रतिबंधित पटाखे बरामद। दिवाली से पहले सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई।
गौतमबुद्धनगर के थाना दादरी पुलिस ने 15 अक्टूबर 2025 को अवैध/प्रतिबंधित विस्फोटक पदार्थ (पटाखे) की बिक्री के आरोप में बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने नदीम पुत्र सलीम निवासी अम्बेडकर भवन के पीछे मौहल्ला गौतमपुरी, दादरी को गिरफ्तार किया। आरोपी की उम्र 27 वर्ष है।
पुलिस ने आरोपी के जारचा रोड स्थित दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए। बरामदगी में शामिल हैं: 75 पैकेट अनार बम्ब, 32 पैकेट 25 शॉट के स्काई शॉट, 08 पैकेट 50 शॉट के स्काई शॉट, 400 पैकेट कलर स्पार्कल्स, 15 पैकेट रॉकेट बम्ब, 04 पैकेट मशरूम बम्ब, 290 पैकेट कार्नेशन ब्लैक सरपेन्टस और 240 पैकेट टॉयगन।
इस मामले में मु0अ0स0 559/25, धारा 223 बीएनएसएस 5/9(बी) विस्फोटक अधिनियम, थाना दादरी के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई दिवाली के मौके पर जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध पटाखा कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए की गई।

थाना दादरी पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अवैध पटाखा बिक्री और संचालक की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अवैध पटाखों की खरीद, बिक्री और भंडारण गंभीर अपराध है, जिसके तहत कानून सख्ती से कार्रवाई करता है।
यह गिरफ्तारी स्थानीय प्रशासन की सतर्कता और दिवाली के समय नागरिक सुरक्षा को प्राथमिकता देने का एक उदाहरण है। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच जारी रखी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।
COMMENTS