उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए योगी सरकार ने 20 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और जालौन समेत कई अहम पदों पर नई तैनातियां की गई हैं।
उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक मजबूती को और धार देने के उद्देश्य से योगी सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 20 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस तबादला सूची में लखनऊ, प्रयागराज, जालौन और पुलिस मुख्यालय से जुड़े कई महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। गृह विभाग द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार यह फेरबदल तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
आईपीएस राम कुमार, जो अब तक अपर पुलिस महानिदेशक (मानवाधिकार), लखनऊ के पद पर तैनात थे, उन्हें अब अपर पुलिस महानिदेशक (लॉजिस्टिक्स), लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आईपीएस राजकुमार को लॉजिस्टिक्स से हटाकर मानवाधिकार, लखनऊ का प्रभार सौंपा गया है।
आईपीएस ज्योति नारायण को अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीएस जालौन से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन बनाया गया है, जबकि आईपीएस डॉ. संजीव गुप्ता को प्रयागराज जोन से पुलिस मुख्यालय लखनऊ में एडीजी मुख्यालय नियुक्त किया गया है।

आईपीएस प्रशांत कुमार को केवल अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन), लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस तरुण गाबा को एडीजी सुरक्षा, लखनऊ के पद पर बरकरार रखा गया है।
आईपीएस आशुतोष कुमार को कानपुर कमिश्नरेट से हटाकर पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ भेजा गया है। आईपीएस अपर्णा कुमार को मानवाधिकार से हटाकर संयुक्त पुलिस आयुक्त, लखनऊ बनाया गया है।
रेलवे, सीआईडी, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, EOW, यूपीएसआईएफएस और पीटीएस जैसे अहम विभागों में भी बड़े स्तर पर बदलाव किए गए हैं। आईपीएस विजय ढुल को यूपी-112 से हटाकर अपर पुलिस आयुक्त, प्रयागराज नियुक्त किया गया है।
यह तबादले संकेत देते हैं कि सरकार आगामी चुनौतियों को देखते हुए प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में सक्रिय है।
COMMENTS