प्रयागराज |
देश भर के मान्य संपादकों, पत्रकारों , साहित्यकारों और रचनाधर्मियों के हितों की रक्षा के लिए संकल्पशील संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की उत्तर प्रदेश इकाई के लिए 2024 की कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है जिसमें प्रभा शंकर ओझा को पुनः प्रान्तीय अध्यक्ष और मधुसूदन सिंह को प्रान्तीय मुख्य महासचिव बनाया गया है |
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र और राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया ने उत्तर प्रदेश इकाई की घोषणा की | राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश कुमार पवन ने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय और राष्ट्रीय संचालन समिति के अनुमोदन के पश्चात नई कार्यकारिणी का स्वरूप इस प्रकार है |
प्रांतीय संरक्षक मंडल
डॉ० अवधेश अग्निहोत्री (प्रयागराज)
प्रभाकर भट्ट ( प्रयागराज)
शिव प्रकाश गुप्त ( सुल्तानपुर)
सिद्धनाथ द्विवेदी (प्रयागराज)
रामचंद्र राय( आजमगढ़) प्रमोद बंसल( प्रयागराज)
सतीश चंद्र मिश्र मधुर (चित्रकूट )
प्रांतीय प्रभारी
सच्चिदानंद मिश्र( कौशांबी)
प्रांतीय अध्यक्ष
प्रभा शंकर ओझा (प्रयागराज )
प्रान्तीय उपाध्यक्ष
ज्ञान प्रकाश शुक्ला ( प्रतापगढ़ )
राजकुमार याज्ञिक ( चित्रकूट )
मुख्य महासचिव
मधुसूदन सिंह( बलिया )
संयुक्त सचिव
डॉ विजय यादव ( प्रतापगढ़)
सुमन कुमार पांडेय ( नोएडा)
सचिव
ओम प्रकाश गोयल( गौतम बुद्ध नगर )
प्रांतीय मीडिया प्रभारी
मोहम्मद कलीम खान ( सुल्तानपुर )
प्रांतीय कोषाध्यक्ष
हौसला प्रसाद सिंह पटेल ( प्रयागराज )
साहित्य प्रकोष्ठ प्रांतीय प्रभारी
कौशल पाण्डेय ( कानपुर )
प्रान्तीय सह प्रभारी
डॉ राम लखन चौरसिया वागीश ( प्रयागराज )
सामाजिक प्रकोष्ठ प्रांतीय प्रभारी
हरिशंकर पटेल( प्रयागराज )
शिक्षक प्रकोष्ठ प्रांतीय प्रभारी
डॉ सुनील कुमार ओझा ( बलिया )
युवा प्रकोष्ठ प्रांतीय प्रभारी
नागेश कुमार शुक्ल ( प्रयागराज )
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रदेश इकाई का शीघ्र ही विस्तार किया जाएगा जिसमें प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता सहित शेष पदाधिकारियों एवं सभी अन्य प्रकोष्ठों के प्रभारी और सह प्रभारी मनोनीत किये जाने हैं जो इस प्रकार हैं -
चिकित्सा प्रकोष्ठ / विधि प्रकोष्ठ / पत्रकार उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ / महिला प्रकोष्ठ / सांस्कृतिक प्रकोष्ठ
सम्मान/ पुरस्कार प्रकोष्ठ
अनुशासन/ जांच प्रकोष / बीमा प्रकोष्ठ / सदस्यता विस्तार प्रकोष्ठ /देश दर्शन प्रकोष्ठ /पत्रकार प्रशिक्षण प्रकोष्ठ आदि हैं |