Friday, September 20, 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 899 करोड़ की 256 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

DEHRADUN , Latest Updated On - Mar 09 2024 | 16:43:00 PM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जौनपुर पहुंचे। यहां उन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया, फिर जौनपुर को सड़क, पेयजल के साथ समग्र विकास से जुड़ी 899 करोड़ रुपये की 256 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चाबी, चेक, टेबलैट व लैपटॉप आदि प्रदान किया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ जौनपुरवासियों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि 2024 का हमारा एक ही संकल्प होना चाहिए और वो है मोदी सरकार। सीएम ने जौनपुरवासियों को संकल्प दिलाया कि फिर एक बार-मोदी सरकार। सीएम ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में दशकों की ख्वाहिश को आपने पूरा करते हुए नगर पालिका में मनोरमा मौर्या को विजयश्री दिलाकर ट्रिपल इंजन की सरकार चलाने के लिए बहुमत दिया। सीएम ने विश्वास दिलाया कि जब यहां पर आएंगे तो विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। 

गुलामी की जंजीरों को तोड़ने वाले महानायक हैं महाराणा प्रताप 

सीएम ने कहा कि जब देश आजादी का शताब्दी महोत्सव मनाएगा तो हमें कैसा भारत चाहिए।  विकसित भारत के लिए पंच प्रण का संकल्प पीएम मोदी ने दिया था। गुलामी के अंश को सर्वदा समाप्त करने का भी संकल्प है। महाराणा प्रताप गुलामी की जंजीरों को तोड़ने वाले महानायक के रूप में हैं। उन्होंने कहा था कि घास की रोटी खाऊंगा, लेकिन विदेशी हुकूमत के सामने शीश नहीं झुकाऊंगा।  आज सैकड़ों वर्ष बाद भी देश में स्वाभिमान, शौर्य व पराक्रम की बात आती है तो महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, गुरु गोविंद सिंह, रानी लक्ष्मीबाई के प्रति हर भारतवासी के मन में सम्मान आता है। महाराणा प्रताप की प्रतिमा भी स्वाभिमान का वही प्रतीक है, जो राष्ट्रवाद के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान कर रही है। 

परिश्रम व पुरुषार्थ की धरती है जौनपुर 

सीएम ने कहा कि जौनपुर की धरती परिश्रम व पुरुषार्थ लोगों की धरती है। यहां के लोगों ने मेहनत व परिश्रम से यहां के इत्र व इमरती को पहचान दिलाई है। यहां के लोग अनेक क्षेत्रों में गए और उद्यमशीलता के माध्यम से प्रतिभा का लोहा मनवाया। 

विपक्ष पर रहे हमलावर, बोले- यह लोग जलाभिषेक पर रोक लगाते थे 

विपक्ष पर हमलावर सीएम ने आमजन से पूछा कि केंद्र व राज्य में यदि डबल इंजन सरकार न होती तो क्या राम मंदिर बन पाता। यह लोग लाठी-डंडा बरसाते थे। क्या काशी में काशी विश्वनाथ धाम बन पाता, यह लोग जलाभिषेक पर रोक लगाते थे। भारत में पर्व-त्योहारों के पहले दंगे कराते थे। आज सरकार शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने के लिए प्रोत्साहित व सहयोग करती है। सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करती है। सरकार सुरक्षा के साथ खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं देती है। ऐसा करने वालों को कीमत चुकानी पड़ेगी। सीएम ने कहा कि आज हमारा देश बदल चुका है। एक नए भारत का दर्शन हो रहा है। पहले जयश्रीराम का नारा लगाने पर लाठियां बरसती थीं, अब दुनिया अयोध्या धाम दर्शन करने पधार रही है। मोदी जी की गारंटी वेलफेयर स्कीम के माध्यम से हर तबके को गरीबकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ और आजीविका की गारंटी दी जा रही है। 

कभी सपना था, आज हकीकत है जौनपुर में मेडिकल कॉलेज 

सुरक्षा के बेहतर वातावरण के कारण जौनपुर में 3300 करोड़ का निवेश ला रहा है। एसटीपी लग रही है। फोरलेन-रिंग रोड बन रहे हैं। गोमती नदी पर पुल बन रहे हैं, चौराहों का सुंदरीकरण हो रहा है। हर गरीब को राशन, एक जिला-एक उत्पाद के जरिए यहां के प्रोडक्ट को वैश्विक मान्यता दिलाने का कार्य हो रहा है। हर घर तक शुद्ध पेयजल, हर गरीब को आयुष्मान का लाभ दिया जा रहा है। कोरोना कालखंड में जिनके अभिभावक महामारी की चपेट में आ गए थे, उनके पेंशन, भत्ता, शिक्षा की व्यवस्था सरकार कर रही है। श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए हैं। अब हर जनपद में ऐसे विद्यालय स्थापित करने जा रहे हैं। स्व. उमा नाथ सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज निर्माण के अंतिम दौर में चल रहा है। जौनपुर में अपना मेडिकल कॉलेज सपना था, आज हकीकत है। यही डबल इंजन की सरकार की ताकत है। 

सीएम ने कवि श्याम नारायण पांडेय को भी किया याद 

सीएम ने कहा कि जब राष्ट्रनायकों के प्रति जब सम्मान का भाव होगा तो दुनिया की कोई ताकत बाल बांका नहीं कर पाएगी। जौनपुर के बगल में मऊ के राष्ट्रकवि श्याम नारायण पांडेय ने हल्दीघाटी के माध्यम से महाराणा प्रताप के शौर्य व पराक्रम को ओजपूर्ण ढंग से दुनिया के सामने रखा था। कवि सम्मेलन के माध्यम से जब वे हल्दीगाटी का वाचन करते थे तो दुनिया झूम उठती थी। ये वे महापुरुष हैं, जिन्होंने जनता के साथ जुड़कर शब्दों के माध्यम से जीवंतता प्रदान की और भावनाओं का सम्मान किया। 

इस अवसर पर योगी सरकार के खेल व युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, जौनपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह, विधायक रमेश चंद्र मिश्र, रमेश सिंह, डॉ. आरके पटेल, अवधेश सिंह, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू, चेयरमैन मनोरमा मौर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, मछलीशहर के अध्यक्ष रामविलास पाल आदि मौजूद रहे।

#bharatnews360tv #cmyogi #Statenews #uttarpradeshnewsupdate  #Lucknow #BJP #YOGISARKAR     

COMMENTS
All Comments (11)
  • V
    vijaykumar
    vijaykumar@pearlorganisation.com
    25/12/2023
    Lorem ipsum, dolor sit amet consectetur adipisicing elit. Earum autem perferendis ad libero at cumque ipsa labore consequatur inventore eaque
    A
    arif
    arif@pearlorganisation.com
    25/12/2023
    Lorem ipsum, dolor sit amet consectetur adipisicing elit. Earum autem perferendis ad libero at cumque ipsa labore consequatur inventore eaque
    A
    ajaykumar
    ajaykumar@pearlorganisation.com
    25/12/2023
    Lorem ipsum, dolor sit amet consectetur adipisicing elit. Earum autem perferendis ad libero at cumque ipsa labore consequatur inventore eaque
    H
    harshit
    harshit@pearlorganisation.com
    25/12/2023
    very intresting news
    A
    ankitankit
    ankitankit@pearlorganisation.com
    27/12/2023
    Good
    H
    harshit
    harshit@pearlorganisation.com
    29/12/2023
    good news
    R
    rahul+11
    rahul+11@pearlorganisation.com
    15/01/2024
    Nice
    R
    rahul+11
    rahul+11@pearlorganisation.com
    15/01/2024
    Bisarkh police station, during checking at Char Murti intersection, spotted an FZ MOSA carrying two persons towards Surajpur.
    R
    rahul
    rahul@pearlorganisation.com
    02/02/2024
    test
    H
    harshit
    harshit@pearlorganisation.com
    02/02/2024
    अच्छा
    R
    rahul
    rahul@pearlorganisation.com
    08/02/2024
    अच्छा