लखनऊ, 17 फरवरीः रामनगरी अयोध्या! जनवरी में यहां 500 वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त हुई और श्रीरामलला अपने नव्य-भव्य व दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए। अब 19 से 21 फरवरी के मध्य होने वाले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) के जरिए योगी सरकार यहां के लगभग 20 हजार से अधिक युवाओं के लिए रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त करेगी। सीएम योगी ने रामनगरी को विकास की नई पहचान दिलाई है, लिहाजा यह निवेशकों को आकर्षित कर रही है। 19 फरवरी को होने वाले जीबीसी में यहां 10155.79 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावित हैं। पर्यटन के क्षेत्र में यहां 3129 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। यहां सर्वाधिक तीन हजार करोड़ रुपये के निवेश द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप की तरफ से किए जाने की तैयारी है।
19 फरवरी को होने वाले जीबीसी 4.0 के तहत प्रस्तावित निवेश व रोजगार सृजन
विभाग प्रस्तावित निवेश रोजगार सृजन
आवास 3409 करोड़ 535
पर्यटन 3129 करोड़ 6396
पशुपालन 14 करोड़ 93
आयुष 15 करोड़ 100
सहकारिता 57.37 करोड़ 100
दुग्ध विकास 150 करोड़ 285
ऊर्जा के अतिरिक्त स्रोत विभाग 107 करोड़ 50
चिकित्सा शिक्षा विभाग 48.15 करोड़ 327
एमएसएमई 189 करोड़ 1775
वन विभाग 575 करोड़ 675
उच्च शिक्षा विभाग 505 करोड़ 630
उद्यान विभाग 445 करोड़ 6200
आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग 100 करोड़ 500
तकनीकी शिक्षा 113 करोड़ 598
यूपीसीडा 1230 करोड़ 1320
माध्यमिक शिक्षा 70 करोड़ 200
अयोध्या में निवेश करने वाले टॉप 10 प्रोजेक्ट
प्रोजेक्ट निवेश रोजगार
द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा 3000 करोड़ 100
पक्का लिमिटेड 550 करोड़ 600
क्रिसेंडो इंटीरियर्स 500 करोड़ 100
महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय 480 करोड़ 480
अमृत बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड 250 करोड़ 200
भारद्वाज ग्लोबल इंफ्रावेंचर्स प्रा. लि. (ताज ग्रुप होटल) 176.26 करोड़ 100
सिबॉन टेक्नोलॉजिस लिमिटेड यूके 175 करोड़ 50
श्रीराम कृपा होटल्स प्रा. लि. (मैरियट ग्रुप) 155 करोड़ 150
पनास ड्रीम वल्रड एलएलपी 143 करोड़ 178
पीईसीएस इंफ्रा प्रा. लि. 107 करोड़ 50