चन्द रोज पूर्व परिजनों ने जिसका दाह संस्कार किया वह युवक जीवित पकड़ा गया है।शोक में बिलखते परिजन जिसकी तेरही भोज किया ,वह युवक जिंदा निकला। सुल्तानपुर का शातिर आशिक महानगर से हुआ गिरफ्तार। क्राइम पेट्रोल सीरियल से चुराया था आईडिया। तेरही भोज के बाद जिंदा निकला युवक,शातिर आशिक महानगर से हुआ गिरफ्तार। एसपी की मॉनिटरिंग में सुल्तानपुर पुलिस ने गुपचुप किया हैरतअंगेज इन्वेस्टिगेशन।
प्रेमिका की खातिर प्रेमी ने रचा कुचक्र,किसी दूसरे युवक को पहनाया था अपना कपड़ा। बाइक,कपड़ा और शव देखकर युवक के परिजन हुए थे भ्रमित,धोखे से पत्नी ने की थी पति के शव की पहचान। रिश्तेदारों को 13वीं भोज भी खिलाया, लेकिन पुलिसिंग के आगे ढह गया झूट का किला। प्रेमिका को पाने और पत्नी बच्चों से छुटकारा पाने के लिए प्रेमी ने बनाई क्राइम स्टोरी। मृत शरीर की पहचान का खुलासा पुलिस करेगी जल्द।