सुलतानपुर। दिव्यांगजन दया के पात्र नहीं होते उन्हें जहां देखें प्रोत्साहित करें जिससे वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें। यह बातें समाजसेवी करतार केशव यादव ने कही। वे बुधवार को दिव्यांगता निवारण पर आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में बोल रहे थे।
दुबेपुर ब्लॉक के सभागार में रूरल इनफार्मेटिव एंड सोशल हॉर्मोनी अकादमी द्वारा आयोजित कार्यशाला में बतौर विशिष्ट अतिथि जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी मुदित श्रीवास्तव ने कहा कि दिव्यांगता समाज के लिए बड़ी चुनौती है। सरकार ने दिव्यांगों के कल्यानार्थ बहुत योजनाएं चला रही है उन्हें पात्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। प्रयास यह होना चाहिए कि दिव्यांगता को समाप्त किया जा सके। बाल कल्याण समिति की मजिस्ट्रेट सदस्य सरिता यादव ने कहा कि अक्सर बचपन में ही दिव्यांगता का पता चल जाता है ऐसे में प्रभावित बच्चों को बाल सामान्य योजना का लाभ दिलाने का प्रयास अवश्य करें। भेटुवा ब्लॉक के दिव्यांग विशेष शिक्षक राजकुमार यादव ने कहा कि सब मिलकर प्रयास करें तो दिव्यांगता से मुकाबला किया जा सकता है।
संस्था की संचालिका रिशा कुमारी वर्मा ने कहा कि दिव्यांग बेसहारा नहीं होते ये माता पिता के बुढ़ापे का सहारा बनते है। उन्होंने आगतुकों का आभार जताया और दिव्यांगों की मदद के लिए आह्वान किया। यह भी बताया कि यह कार्यशाला दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के संयोजन में सम्पन्न हुआ है।