उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने 7 नवंबर 2025 को गौतमबुद्धनगर जिले में बड़ी कार्रवाई की। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त के निर्देशन में गठित टीमों ने जिलेभर की शराब दुकानों, बार और कैन्टीनों पर अचानक निरीक्षण किया। अभियान के दौरान गोपनीय टेस्ट परचेज, CCTV और POS मशीन संचालन की जांच की गई।
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी द्वारा गठित प्रवर्तन टीमों ने 7 नवंबर 2025 को जिलेभर में विशेष अभियान चलाया।
इस अभियान के तहत देशी शराब की दुकानों, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप, प्रीमियम रिटेल शॉप और बार अनुज्ञापनों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
टीमों ने न केवल बिक्री व्यवस्था की जांच की बल्कि दुकानों पर रखे मदिरा स्टॉक, लाइसेंस शर्तों, और कैश-बिलिंग रिकॉर्ड्स की गहनता से पड़ताल की।
साथ ही कैनटीनों में भी गहन चेकिंग की गई, ताकि किसी भी अनियमितता या अवैध बिक्री की संभावना को समाप्त किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज (Secret Test Purchase) भी करवाया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि निर्धारित दरों पर सही शराब बेची जा रही है या नहीं।
वहीं, सभी अनुज्ञापियों और विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे दुकानों पर लगे CCTV कैमरों को रियल टाइम में संचालित रखें, और POS मशीन के माध्यम से 100% बिक्री करें।
आबकारी विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर लाइसेंस निरस्तीकरण और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
COMMENTS