गौतमबुद्धनगर में आबकारी विभाग की अचानक चेकिंग — CCTV रियल-टाइम और POS के माध्यम से 100% बिक्री अनिवार्य की गई।
आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार एवं ज़िलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में, ज़िला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आज जनपद में एक व्यापक प्रवर्तन अभियान संचालित किया गया। अभियान के तहत जिले में स्थित देशी शराब दुकाने, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप, प्रीमियम रिटेल शॉप एवं CL-5CC (बार लाइसेंसधारक) प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा कैंटीन की गहनता से चेकिंग की गई।

अभियान का उद्देश्य नियमों के अनुपालन, अवैध बिक्री और कर/रिकॉर्ड में गड़बड़ी की जांच करना बताया गया। टीमों ने दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज (Secret Test Purchase) कराकर वास्तविक बिक्री प्रथाओं का परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी अनुज्ञापियों और विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि दुकानों पर लगे CCTV कैमरे रियल-टाइम पर संचालित रहेंगे और किसी भी हालत में निष्क्रिय नहीं किए जाएं।
साथ ही आबकारी विभाग ने स्पष्ट आदेश जारी किया कि हर दुकान पर POS मशीन के माध्यम से 100% बिक्री सुनिश्चित की जाए ताकि नकद बसुली और टैक्स चोरियों की संभावनाएं समाप्त हों।ज़िला आबकारी अधिकारी ने कहा कि नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई, लाइसेंस निलम्बन और विधिक कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान रिकॉर्ड मिलान, स्टॉक व बिलिंग की क्रॉस-चेकिंग भी की गई। प्रशासन ने कहा कि यह प्रवर्तन अभियान क्रमिक रूप से जारी रहेगा और जनपद में शुद्ध व नियमोन्मत मदिरा व्यापार सुनिश्चित किया जाएगा।
COMMENTS