आबकारी विभाग गौतमबुद्धनगर ने 25 अक्टूबर 2025 को जिलेभर में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। निरीक्षण के दौरान नियमों की पुष्टि, टेस्ट परचेज, CCTV और POS मशीन से 100% बिक्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार, ज़िलाधिकारी गौतमबुद्धनगर और पुलिस आयुक्त के निर्देशन में तथा ज़िला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में 25 अक्टूबर 2025 को जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत आबकारी टीमों ने जिले में स्थित देशी शराब की दुकानों, कम्पोजिट शॉप्स, मॉडल शॉप्स, प्रीमियम रिटेल शॉप्स तथा सीएल-5सीसी (कैनटीन क्लब) दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में शराब की गुणवत्ता, स्टॉक, मूल्य निर्धारण और बिक्री प्रक्रिया की गहनता से जांच की गई।
टीमों ने दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज (Secret Test Purchase) कर बिक्री प्रक्रिया की वैधता की पुष्टि की। साथ ही सभी अनुज्ञापियों और विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे POS मशीन से 100% बिक्री सुनिश्चित करें ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता की संभावना न रहे।

आबकारी अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया कि सभी दुकानों पर लगे CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग रियल टाइम पर संचालित होनी चाहिए, ताकि हर लेन-देन का सत्यापन किया जा सके। कैनटीन परिसरों की भी गहन जांच की गई और स्टॉक रिकॉर्ड से मिलान किया गया।
अभियान का उद्देश्य राजस्व सुरक्षा, उपभोक्ता संरक्षण और अवैध शराब बिक्री पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित करना था। विभाग ने चेतावनी दी है कि किसी भी नियम उल्लंघन पर लाइसेंस रद्दीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
COMMENTS