आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा सर्राफा बाजार, बैंक/एटीएम, और अन्य आर्थिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इकोटेक-3 पुलिस की मुठभेड़ में वांछित अपराधी घायल, अवैध हथियार व चोरी का माल बरामद

गौतमबुद्धनगर: आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा सर्राफा बाजार, बैंक/एटीएम, और अन्य आर्थिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में इकोटेक-3 थाना पुलिस ने सीआईएसएफ कैंप रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति का पीछा किया। पुलिस को देखकर संदिग्ध ने साइकिल से भागने की कोशिश की। संदिग्ध को रुकने का आदेश देने पर उसने तेज़ी से भागने का प्रयास किया, और खुद को घिरता देखकर अपनी कमर से बैग निकालकर उसमें से तमंचा निकाला। उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें संदिग्ध के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान शिवा उर्फ पवन (22) पुत्र रामसांवरे मौर्य, निवासी डडुआ खुर्द, बस्ती के रूप में हुई है। फिलहाल वह इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के डेरिन गांव में संदीप के मकान में रह रहा था। उसके पास से थाना इकोटेक-3 में पंजीकृत एक मामले से संबंधित सोने और चांदी के आभूषण, एक अवैध तमंचा, 315 बोर के तीन कारतूस और घटना में प्रयुक्त साइकिल बरामद की गई। शिवा के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें 2020 का आर्म्स एक्ट और चोरी के कई मामले शामिल हैं। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि त्योहारों के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और इस तरह के अपराधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है।
COMMENTS