ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्वच्छता मिशन के तहत कूड़े का उचित प्रबंधन न करने, डस्टबिन न रखने और इधर-उधर कचरा फेंकने पर तीन संस्थाओं और आधा दर्जन दुकानों पर जुर्माना लगाया है।
ग्रेटर नोएडा। शहर को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाने की दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सख्त कदम उठाए हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न सेक्टरों में औचक निरीक्षण करते हुए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 के उल्लंघन पर कई जगहों पर पेनल्टी लगाई।
वरिष्ठ प्रबंधक (स्वास्थ्य) राजेश कुमार ने बताया कि छोटी मिलक स्थित ब्लिंकिट कॉमर्स कंपनी पर ₹21,000 का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी द्वारा कूड़े का उचित निस्तारण नहीं किया जा रहा था। इसके अलावा सेक्टर-2 स्थित केवी प्लाजा में हिना किचन पर ₹1,000 का जुर्माना लगाया गया, जबकि सेक्टर-3 स्थित एक मकान मालिक को कूड़ा फेंकने पर ₹1,500 का दंड मिला।

इसी के साथ, विभिन्न इलाकों में डस्टबिन न रखने वाली छह दुकानों पर ₹1,400 की कुल पेनल्टी लगाई गई है। यह कार्रवाई प्राधिकरण के स्वास्थ्य निरीक्षक संजीव विधूड़ी और उनकी टीम द्वारा की गई। जुर्माना तीन कार्य दिवसों के भीतर जमा करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वी.एस. ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों से कूड़े का उचित प्रबंधन करने, डस्टबिन का प्रयोग सुनिश्चित करने और स्वच्छ ग्रेटर नोएडा के लक्ष्य में सहयोग की अपील की है।
COMMENTS