दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच सेंट्रल रेंज ने फर्जी दस्तावेज़ और पासपोर्ट रैकेट से जुड़े घोषित अपराधी हार्देश @ सोनू @ RP को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, सेंट्रल रेंज को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने फर्जी दस्तावेज़ और जाली पासपोर्ट रैकेट से जुड़े वांछित एवं घोषित अपराधी हार्देश @ सोनू @ RP को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना स्पेशल सेल में दर्ज FIR संख्या 181/25 में आर्म्स एक्ट, बीएनएसएस और पासपोर्ट एक्ट की गंभीर धाराएं लगी हैं।
हार्देश को 16 जनवरी 2026 को पटियाला हाउस कोर्ट, नई दिल्ली द्वारा घोषित अपराधी (Proclaimed Person) घोषित किया जा चुका था। गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर क्राइम ब्रांच टीम ने उसे गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार क्षेत्र से विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत दबोचा।
यह कार्रवाई इंस्पेक्टर वीर सिंह के नेतृत्व में की गई, जिसमें HC संजय, HC मनीष, HC सुक्रम पाल, HC विनोद, HC अनूप और W/Ct. प्रिया की सक्रिय भूमिका रही। पूरी कार्रवाई डीसीपी क्राइम श्री विक्रम सिंह और एसीपी सेंट्रल रेंज श्री राजबीर मलिक के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई।

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी ने संगठित आपराधिक गिरोहों—नंदू गैंग और सलीम पिस्टल गैंग—के सदस्यों के लिए फर्जी पहचान पत्र, जाली दस्तावेज़ और नकली पासपोर्ट तैयार कराए। मामले में पहले गिरफ्तार आरोपी अमरदीप लोचन ने भी खुलासा किया था कि हार्देश ने उसके और अन्य गैंग सदस्यों के लिए फर्जी पासपोर्ट की व्यवस्था की थी।
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने कुख्यात अपराधी सलीम पिस्टल के लिए भी फर्जी पासपोर्ट बनवाया और उसके गिरोह को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से अंतरराज्यीय फर्जी पासपोर्ट नेटवर्क और संगठित अपराध से जुड़े कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
COMMENTS