करोल बाग के अजमल खान पार्क में हुए हत्या के प्रयास के मामले को DBG रोड थाना पुलिस ने 72 घंटे में सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
केंद्रीय जिला दिल्ली में थाना डीबीजी रोड पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक सनसनीखेज मामले को महज़ 72 घंटे के भीतर सुलझाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 15 दिसंबर 2025 को करोल बाग स्थित अजमल खान पार्क में हुई थी।
पीड़ित ने शिकायत में बताया कि वह अपने मित्र के साथ पार्क में सोशल मीडिया रील बना रहा था। इसी दौरान पास में शराब पी रहे तीन अज्ञात युवकों ने उसके साथ बदसलूकी शुरू कर दी। विरोध करने पर तीनों ने मिलकर पीड़ित पर हमला कर दिया। एक आरोपी ने बीयर की बोतल तोड़कर उसके नुकीले टुकड़े से सिर पर वार किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घायल को तत्काल एन.सी. जोशी अस्पताल, करोल बाग में भर्ती कराया गया। इस संबंध में थाना डीबीजी रोड में FIR संख्या 473/2025, धारा 109(1)/3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए SHO डीबीजी रोड के नेतृत्व में और ACP पहाड़गंज की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें SI रचना, HC सुनीत, Ct. सौरभ और Ct. शेखर शामिल थे। घटनास्थल से एक टूटी हुई बीयर बोतल बरामद की गई, जिस पर मौजूद बारकोड जांच का अहम सुराग बना।

बारकोड के आधार पर आसपास की शराब दुकानों की जांच की गई और संबंधित दुकान के CCTV फुटेज खंगाले गए। फुटेज में एक स्कूटी दिखाई दी, जिससे आरोपियों की पहचान संभव हो सकी। तकनीकी निगरानी और स्थानीय सूचना के आधार पर 18 दिसंबर 2025 को तीन आरोपियों — हम्माद उर्फ रिज़वान, कामरान उर्फ सरीम और फरज़ान — को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि माचिस मांगने से इनकार और जेब जांच को लेकर विवाद बढ़ा और उन्होंने हमला किया। पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त टूटी बोतल भी बरामद कर ली है। आगे की जांच जारी है।
COMMENTS