प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में अपनी चुनावी सभा के दौरान राजद-कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। छठ महापर्व के अपमान को लेकर विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने बिहार के विकास, सुशासन और एनडीए की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। 
                                
															
                                    
								  
								
																
																
								 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए की जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व बिहार और भारत का गौरव है, और सरकार इसे यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल करने का प्रयास कर रही है। पीएम मोदी ने कहा, “राजद और कांग्रेस के लोगों ने छठी मईया का अपमान किया है। जो मां सूर्य को अर्घ्य देती हैं, 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं, उन्हें ये लोग ड्रामा कहते हैं। बिहार ऐसे अपमान को कभी नहीं भूलेगा।”

उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा, “राजद-कांग्रेस जंगलराज की पहचान हैं — कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन। इनकी राजनीति परिवारवाद तक सीमित है, जबकि एनडीए सुशासन और विकास की राजनीति करता है।” पीएम मोदी ने बिहार में हो रहे औद्योगिक विकास, डेयरी प्लांट्स, रेल इंजन निर्माण और मखाना उद्योग की वैश्विक पहचान का उल्लेख किया।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “दोनों युवराज झूठे वादों की दुकान चला रहे हैं। एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है, दूसरा बिहार के।”
पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि बिहार की धरती पर फिर से जंगलराज न लौटे और एनडीए को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएं। मुजफ्फरपुर के बाद उन्होंने छपरा में भी चुनावी सभा की।
 
							 
						
COMMENTS