बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' एक दिन के ब्रेक के बाद फिर शुरू हो गई है, वहीं सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने रोजगार के आंकड़ों और पीएम मोदी की यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया।
बिहार की राजनीति में इन दिनों चुनावी सरगर्मी साफ झलक रही है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' बुधवार को एक दिन के ब्रेक के बाद गुरुवार से दोबारा शुरू हो गई। यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से आरंभ हुई थी और अब शेखपुरा से निकलकर मुंगेर तक जाएगी, जहां राहुल गांधी रात में ठहरेंगे।

अब तक यह यात्रा रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा और नालंदा जिलों से होकर गुजर चुकी है। कांग्रेस का दावा है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बिहार के मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकारों और मतदान की ताकत के प्रति जागरूक करना है।

इसी बीच राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार दौरे पर आ रहे हैं और इस बार भी राज्य को नई सौगात देंगे। निशांत ने आगे कहा कि “हमने वादा किया था 20 लाख रोजगार का, लेकिन 50 लाख रोजगार दिया है।”

हालांकि, विपक्ष ने पीएम मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री बार-बार बिहार आते हैं, बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन पूरा कुछ नहीं होता। यात्रा और बयानों के इस टकराव से बिहार की राजनीति में सियासी पारा और गरम हो गया है।
COMMENTS