कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर वोट चोरी का आरोप लगाया। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा— “कांग्रेस की 100% जीत को हार में बदला गया।” उन्होंने बताया कि 25 लाख वोटों में गड़बड़ी पाई गई, जिसमें डुप्लीकेट और फर्जी वोटर शामिल हैं।
राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम: हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी का सनसनीखेज दावा
दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग और सत्तारूढ़ दल पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस की जीत को हार में बदला गया है, और यह सिर्फ बूथ स्तर की गड़बड़ी नहीं बल्कि एक सेंट्रलाइज्ड ऑपरेशन है।”
राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी की जांच में “25 लाख से अधिक वोटों में गड़बड़ी” पाई गई है — जिनमें 5,21,619 डुप्लीकेट वोटर, 93,174 गलत पते वाले और 19,26,351 बल्क वोटर शामिल हैं। उन्होंने एक ब्राजील की मॉडल की तस्वीर दिखाकर दावा किया कि उसने हरियाणा में 10 अलग-अलग बूथों पर 22 बार वोट डाला, और वोटर लिस्ट में उसके नाम “स्वीटी, सरस्वती, विमला, सीमा” आदि थे।
उन्होंने कहा, “यह भारत के युवाओं और GenZ के भविष्य का मामला है। चुनाव आयोग को जवाब देना होगा कि 223 बार एक ही बूथ पर किसी का नाम कैसे आया?”
राहुल ने बताया कि कुछ मतदाता जैसे “डालचंद और मथुरा के सरपंच प्रह्लाद” यूपी और हरियाणा दोनों में वोटर हैं।

राहुल ने कहा, “हमारे पास H Files हैं, जिनसे साबित होता है कि एक पूरा राज्य चुरा लिया गया है।” उन्होंने चेतावनी दी कि “यह मामला सिर्फ हरियाणा का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी फैलाया जा सकता है।”
कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा— “हर आठ में से एक मतदाता फर्जी पाया गया है, 3.5 लाख मतदाताओं के वोट काटे गए हैं।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने कई वीडियो भी दिखाए, जिनमें मतदाता अपनी वोट काटे जाने की शिकायत कर रहे थे।
COMMENTS