दरभंगा में अमित शाह की रैली में विकास और राष्ट्र सुरक्षा के नए अध्याय की शुरुआत। शाह ने किया डिफेंस कॉरिडोर, मेट्रो, आईटी पार्क, रामायण सर्किट रेल मार्ग और सीता मंदिर जैसी ऐतिहासिक घोषणाओं का ऐलान।
बिहार चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले दरभंगा की धरती पर गृहमंत्री अमित शाह ने जनसैलाब के बीच ऐतिहासिक घोषणाओं की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि “अब बिहार सिर्फ कृषि नहीं, उद्योग और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का भी हब बनेगा।”
अमित शाह ने कहा कि बिहार में डिफेंस कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिससे राज्य को रोजगार, निवेश और आत्मनिर्भरता के नए अवसर मिलेंगे। दरभंगा का आईटी पार्क युवाओं के लिए नौकरी का बड़ा केंद्र बनेगा, जबकि मेट्रो सेवा से शहर को आधुनिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि जाले में 250 करोड़ की लागत से बाइपास रोड और सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र का निर्माण हो रहा है।
उन्होंने भावुक होकर कहा, “एक माई कह रही थी कि एम्स बन जाएगा, इलाज के लिए रुपया कहां से आएगा... मोदी सरकार ने तीन करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त इलाज दिया है।”
अमित शाह ने पुनौराधाम में साढ़े आठ सौ करोड़ से बनने वाले मां सीता के भव्य मंदिर को रामायण सर्किट से जोड़ने की घोषणा की। साथ ही, अयोध्या से सीतामढ़ी तक 4500 करोड़ की लागत से नई रेल लाइन और वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की भी बात कही।
शाह ने कहा, “लालू-राबड़ी का जंगलराज अब बीते जमाने की बात है। अब बिहार विकास, औद्योगिक प्रगति और आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ेगा।”
COMMENTS