आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार ज़िलाधिकारी व पुलिस आयुक्त के निर्देशन में गठित टीमों ने जनपद की सभी मदिरा दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। गोपनीय टेस्ट परचेज, CCTV व POS अनुपालन पर सख्त निर्देश जारी किए गए।
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश पर ज़िलाधिकारी गौतमबुद्धनगर तथा पुलिस आयुक्त के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी द्वारा गठित विशेष टीमों ने आज जनपद में व्यापक प्रवर्तन अभियान चलाया। अभियान के अंतर्गत देशी शराब दुकानें, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप, प्रीमियम रिटेल शॉप एवं बार अनुज्ञापनों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। साथ ही संस्थागत कैंटीन की भी गहनता से चेकिंग की गई।
टीमों ने दुकानों पर लाइसेंस, स्टॉक व बिक्री रिकॉर्ड, स्टोर रजिस्टर तथा संबंधित कागजात का वेरिफिकेशन किया और रियल-टाइम CCTV फुटेज की उपलब्धता एवं कार्यप्रणाली की जांच की। नियमों के अनुपालन की सच्चाई जानने के लिए कई स्थानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज (Secret Test Purchase) भी करवाई गयीं। निरीक्षण में यह स्पष्ट किया गया कि हर बिक्री POS मशीन से दर्ज हो और ग्राहकों को बिल/रसीद अनिवार्य रूप से प्रदान की जाए।

जिला आबकारी अधिकारी ने मौके पर उपस्थित अनुज्ञापियों व विक्रेताओं को निर्देशित किया कि दुकानों पर लगे CCTV हमेशा रियल-टाइम रिकॉर्डिंग मोड में संचालित रहें तथा POS मशीन से 100% बिक्री का पालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी तरह की अनियमितता पाई जाने पर कड़ी कार्रवाई, अनुज्ञा निलंबन अथवा रद्द करने की चेतावनी दी गयी है।
अभियान का उद्देश्य पारदर्शिता, उपभोक्ता सुरक्षा तथा कर व नियमन अनुपालन सुनिश्चित कराना बताया गया है। अधिकारियों ने कहा कि यह प्रवर्तन अभियान सतत रहेगा और नियमन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
COMMENTS