उत्तर प्रदेश आबकारी आयुक्त के निर्देश पर गौतमबुद्धनगर में आबकारी विभाग ने सघन प्रवर्तन अभियान चलाया। टीम ने देशी शराब, मॉडल शॉप, प्रीमियम रिटेल शॉप और बार का आकस्मिक निरीक्षण किया। दुकानदारों को POS मशीन से बिक्री और CCTV कैमरों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार ज़िलाधिकारी गौतमबुद्धनगर और पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में आबकारी विभाग ने मंगलवार को जिलेभर में प्रवर्तन अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व ज़िला आबकारी अधिकारी ने किया।
इस दौरान आबकारी टीम ने जनपद में स्थित देशी शराब की दुकानों, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप, प्रीमियम रिटेल शॉप और बार अनुज्ञापनों का आकस्मिक निरीक्षण (Surprise Inspection) किया। साथ ही, कैनटीन की गहन जांच (Deep Inspection) की गई।
निरीक्षण के दौरान दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज (Secret Test Purchase) कर नियमों के अनुपालन की जांच की गई। सभी दुकानों को निर्देश दिया गया कि CCTV रिकॉर्डिंग रियल टाइम पर संचालित रहें और प्रत्येक विक्रय POS मशीन से 100% दर्ज हो।

आबकारी विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या ओवरचार्जिंग पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान शराब बिक्री प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने और राजस्व हानि रोकने की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि ऐसे निरीक्षण आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि नियमों का संपूर्ण पालन सुनिश्चित हो सके।
COMMENTS