उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देश पर गौतमबुद्धनगर में कासना बस स्टैंड पर सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एचआईवी सहित कई गंभीर बीमारियों की जांच की गई।
उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद गौतमबुद्धनगर के कासना बस स्टैंड (डिपो) पर एक सामान्य स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य बस चालकों, परिचालकों एवं आम जनमानस की एचआईवी सहित अन्य प्रमुख रोगों की समय पर जांच करना तथा एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आर.पी. सिंह, दिशा क्लस्टर मेरठ के ब्रिजेश कुमार शर्मा (डीएमडीओ), सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार सिंह एवं एसएसआई विष्णु दत्त शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में बस चालक, परिचालक एवं आम नागरिकों ने सहभागिता कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस दौरान एचआईवी व सिफलिस जांच, एसटीआई/आरटीआई जांच, टीबी जांच, हेपेटाइटिस-बी और हेपेटाइटिस-सी, साथ ही अन्य आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।

इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को एचआईवी एड्स से बचाव, सुरक्षित व्यवहार और समय पर जांच के महत्व की जानकारी दी गई, जिससे जागरूकता को प्रभावी ढंग से बढ़ाया जा सके।
शिविर में डॉ. रश्मि (ऑप्टोमेट्रिस्ट), आईसीटीसी काउंसलर डॉ. नवनीत सक्सेना, लैब टेक्नीशियन अखिलेश कुमार गुप्ता, एसटीआई काउंसलर रश्मि सिंह, एनएचएम लैब टेक्नीशियन, एवं टीबी एसटीएस सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में टीआई परियोजना संस्थान नेचुरल केयर गौतमबुद्धनगर के ओआरडब्ल्यू राम प्रकाश का विशेष सहयोग रहा।
COMMENTS