नोएडा थाना सेक्टर-20 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए मोबाइल चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 5 मोबाइल फोन और अवैध हथियार बरामद किए।
नोएडा में बढ़ती मोबाइल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए थाना सेक्टर-20 पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 21 दिसंबर 2025 को पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी शहीद भगत सिंह पार्क, सेक्टर-31 नोएडा से की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजा पुत्र शान मोहम्मद (उम्र 23 वर्ष) और सुजीत पुत्र प्रताप (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त राजा के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस .315 बोर और चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। वहीं अभियुक्त सुजीत के पास से एक अवैध चाकू और चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
पुलिस के अनुसार राजा मूल रूप से ग्राम कुलेसरा, थाना ईकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर का निवासी है, जबकि उसका पैतृक गांव मौहल्ला हैदरगंज, थाना मोदहा, जिला हमीरपुर है। सुजीत थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के निठारी, सेक्टर-31 नोएडा का रहने वाला है।
इस मामले में थाना सेक्टर-20 में मु0अ0सं0 382/2025 धारा 317(5) बीएनएस एवं 3/4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त राजा के खिलाफ पूर्व में भी पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अभियुक्त सुजीत पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों से आगे की पूछताछ की जा रही है।
COMMENTS