नोएडा पुलिस ने मोबाइल टावरों से चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये चोर रात के अंधेरे में टावरों से कीमती उपकरण (RRU) निकालकर कबाड़ियों को औने-पौने दामों में बेचते थे।
थाना फेस-2 पुलिस ने 08 नवंबर 2025 को बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावरों से आरआरयू और अन्य उपकरण चोरी करने वाले दो शातिर चोरों — कृष्णा गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता और शिवम कुमार पुत्र अनिल राम — को एसएमएसी कम्पनी के पास, मंडी सर्विस रोड, सेक्टर-88 से गिरफ्तार किया।
पकड़े गए अभियुक्त एनसीआर क्षेत्र में रैकी कर रात में मोबाइल टावरों पर चढ़कर कीमती उपकरण चोरी करते थे। ये गिरोह ऐसे टावर चुनता था जहां सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं होते। चोरी किए गए आरआरयू और अन्य उपकरण ये लोग राह चलते कबाड़ियों को औने-पौने दामों में बेचकर अवैध लाभ कमाते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद हुआ:
02 आरआरयू (Ericsson कम्पनी) – मॉडल RADIO 4428 (S)CN38840129 और RADIO 4432 (S)CN37388841,
साथ ही पेचकस, कटर, प्लास, चाबी, शिकंजा (हैंड टूल) और 02 नाजायज चाकू भी मिले।
पुलिस के अनुसार, दोनों चोर बिहार और बलिया के रहने वाले हैं जो नोएडा-एनसीआर में किराये के मकानों में रहकर अपराध करते थे। ये लोग पकड़े जाने के डर से लगातार ठिकाने बदलते रहते थे और सिर्फ व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल करते थे ताकि पुलिस इन्हें ट्रेस न कर सके।
अभियुक्तों के खिलाफ मु.अ.सं. 550/2025 धारा 317(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
COMMENTS