कलेक्ट्रेट सभागार में हुई उच्चस्तरीय बैठक में वृक्षारोपण, प्रदूषण नियंत्रण, नदी स्वच्छता और ग्रीन चौपाल को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए।
गौतमबुद्धनगर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े सभी प्रमुख बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई।
प्रभागीय वन अधिकारी रजनीकांत मित्तल ने वृक्षारोपण वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जियो टैगिंग और पौधों की जीवितता से संबंधित अद्यतन प्रगति से समिति को अवगत कराया। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि वृक्षारोपण के अंतर्गत रोपित सभी पौधों की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिन विभागों ने अब तक यह कार्य पूरा नहीं किया है, उन्हें तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने दो टूक कहा कि जियो टैगिंग, सत्यापन और पौधों की जीवितता सुनिश्चित किए बिना वृक्षारोपण अभियान को सफल नहीं माना जाएगा।
सीडीओ ने वर्ष 2024-25 और 2025-26 में रोपित पौधों के संरक्षण, सिंचाई और अनुरक्षण को सभी संबंधित विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी बताया। साथ ही वृक्षारोपण वर्ष 2026-27 की तैयारियों के तहत भूमि चिन्हांकन शीघ्र पूर्ण करने और माननीय जनप्रतिनिधियों के निरीक्षण हेतु प्रत्येक विभाग द्वारा पांच स्थलों के चयन के निर्देश दिए।

पर्यावरण समिति की समीक्षा में बिना ढके निर्माण सामग्री के परिवहन, ओवरलोडिंग और कूड़ा जलाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। प्राधिकरण और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को एनजीटी व शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया। जन-जागरूकता के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में हर माह तृतीय शुक्रवार को ग्रीन चौपाल आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए।
जिला गंगा समिति की बैठक में नदियों की स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए गंगा व सहायक नदियों में गिरने वाली अनटैप्ड ड्रेनों के लिए फाइटोरेमेडिएशन तकनीक अपनाने, यमुना-हिंडन के बाढ़ क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने और नियमित सफाई व सौंदर्यीकरण की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए गए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, उपयुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, उप कृषि निदेशक राजीव कुमार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी रंजीत सिंह, अधिशासी अभियंता नीरज कुमार त्यागी सहित प्राधिकरण, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
COMMENTS