गौतमबुद्धनगर में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में पुलिस ने देर रात फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
गौतमबुद्धनगर में अपराध नियंत्रण और आमजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में तथा डीसीपी/एडीसीपी सेंट्रल नोएडा के पर्यवेक्षण में थाना सेक्टर-63 क्षेत्रांतर्गत व्यापक फुट पेट्रोलिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व एसीपी-1 सेंट्रल नोएडा श्री उमेश यादव ने पुलिस बल के साथ किया।
फुट पेट्रोलिंग के दौरान एसीपी उमेश यादव ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि क्षेत्र में संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों को बैरिकेडिंग लगाकर सघन चेकिंग की जाए, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।

इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने पर विशेष जोर दिया गया। एसीपी द्वारा निर्देश दिए गए कि नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके और आम नागरिकों को सुरक्षित माहौल मिले।
उन्होंने सभी पीसीआर और पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश भी दिए, ताकि क्षेत्र में पुलिस की सक्रिय मौजूदगी बनी रहे और असामाजिक तत्वों में भय का वातावरण कायम हो। पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की।
पुलिस प्रशासन का यह अभियान स्पष्ट संकेत देता है कि गौतमबुद्धनगर में कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहेगी।
COMMENTS