गौतमबुद्धनगर के थाना जारचा क्षेत्र में पुलिस ने कॉपर तार चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 25 किलो कॉपर तार और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
गौतमबुद्धनगर जनपद के थाना जारचा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कॉपर तार चोरी की घटना में संलिप्त एक अभियुक्त को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दिनांक 19 जनवरी 2026 को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई, जिसने पुलिस की सतर्कता और सक्रियता को एक बार फिर साबित किया है।
पुलिस टीम ने समाना नहर पुलिया के पास से अभियुक्त हर्ष उर्फ गोलू पुत्र रामकेश सिंह को दबोचा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 01 बंडल कॉपर तार (लगभग 25 किलोग्राम) तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या UP37Z0894 बरामद की गई। बरामद कॉपर तार के बारे में प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि यह तार चोरी का है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान ग्राम ऊंचा, अमीरपुर, थाना जारचा निवासी के रूप में हुई है। अभियुक्त की उम्र करीब 26 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त पूर्व में भी संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त रहा है, जिसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है।
इस मामले में थाना जारचा पर मु0अ0सं0 196/2025, धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह किसी संगठित चोरी गिरोह से जुड़ा है या नहीं।
जारचा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय चोरी गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
COMMENTS