दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 तक चले विशेष अभियान में जिला प्रशासन ने अवैध खनन और परिवहन पर कड़ा शिकंजा कसते हुए 33 वाहन सीज किए और भारी जुर्माना वसूला।
गौतमबुद्ध नगर जनपद में अवैध खनन और अवैध उपखनिज परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी और सख्त कार्रवाई की है। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम के निर्देशों के क्रम में तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार के निर्देशन में खनन विभाग द्वारा इस अवैध गतिविधि पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
जिला खनन अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर 2025 के दौरान जेवर, दादरी, दनकौर, कासना सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से उपखनिज का परिवहन करते हुए पाए जाने पर कुल 33 वाहनों को संबंधित थानों में निरुद्ध किया गया। इस कार्रवाई के तहत दोषी पाए गए वाहन स्वामियों और संचालकों पर कुल 12 लाख 39 हजार 730 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया, जिसकी वसूली भी की गई है।

इसी क्रम में 02 जनवरी 2026 को डिप्टी कलेक्टर गौतम बुद्ध नगर, तहसीलदार दादरी एवं जिला खनन अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा तहसील दादरी के ग्राम रायपुर खादर स्थित खनन पट्टा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नदी की जलधारा में अवैध खनन के स्पष्ट साक्ष्य पाए गए। इस पर नियमानुसार संबंधित के विरुद्ध 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया तथा प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराने की कार्रवाई भी की गई।
जिला खनन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अवैध खनन एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध यह कठोर अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही या अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
COMMENTS