गौतमबुद्ध नगर में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब की बिक्री कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी टीम और थाना दादरी की संयुक्त टीम ने दादरी बाईपास स्थित बाबा ढाबा के पास अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई की।
तत्काल कार्यवाही करते हुए टीम ने इरफान पुत्र इदरीश, निवासी नई आबादी दादरी को अवैध रूप से 48 पौवे विदेशी शराब कैशिनो प्राइड हरियाणा के साथ गिरफ्तार किया। यह शराब बिक्री हेतु अनुमन्य धारिता 180 एमएल से अधिक थी और आरोपी इसे अवैध रूप से ग्राहकों को बेचने की कोशिश कर रहा था।
अभियुक्त के खिलाफ थाना दादरी में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया और आगामी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की गई। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान जिले में शराब के अवैध कारोबार को रोकने और लोगों को इसके हानिकारक प्रभावों से बचाने के उद्देश्य से लगातार जारी है।
जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि इस तरह की संयुक्त कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार में लगे माफियाओं और तस्करों के खिलाफ सख्त संदेश गया है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि अवैध शराब खरीदने या बेचने से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।
आबकारी विभाग और पुलिस की यह कार्रवाई जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और शराब की अवैध बिक्री को रोकने में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।
COMMENTS