
थाना बिसरख क्षेत्र के आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी में प्रवेश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। प्रथम पक्ष के अर्जुन पुत्र मुरारी और अभिषेक पुत्र सुनील कुमार, निवासी आम्रपाली गोल्फ होम्स, अपनी कार से सोसाइटी के निकास गेट से प्रवेश कर रहे थे, तभी सोसाइटी गार्ड गौतम सिंह पुत्र दशरथ, निवासी मंगलपुर, कानपुर देहात और सत्यम शुक्ला पुत्र राम मुरारी शुक्ला, निवासी थाना कोतवाली, हरदोई ने उन्हें गेट से अंदर जाने से रोका। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच verbal विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते यह मारपीट में बदल गया।
घटना की सूचना पर थाना बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से तहरीर लेने के बाद अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने प्रथम पक्ष से अर्जुन व अभिषेक और द्वितीय पक्ष से गौतम सिंह व सत्यम शुक्ला को गिरफ्तार करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। घटना स्थल पर शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस मामले की तह तक जाने तथा उचित कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है।