बिहार में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई। 133 चालकों के लाइसेंस रद्द करने और 5591 पर लाइसेंस सस्पेंशन की तैयारी। पढ़ें पूरी खबर।
पटना की सड़कों पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए बुरी खबर है। यातायात पुलिस ने बार-बार नियमों की अनदेखी करने वाले 5591 वाहन चालकों की पहचान कर उनके लाइसेंस सस्पेंड करने की तैयारी शुरू कर दी है। इनमें से 133 ऐसे चालक हैं, जो छह महीने में 20 से अधिक बार ट्रैफिक नियम तोड़ चुके हैं। इनका लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव भेजा गया है।
बार-बार गलती दोहराने वालों पर शिकंजा
ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि यातायात पुलिस ने इन चालकों की सूची जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजी है। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो और बार-बार नियम तोड़ने वालों को सबक सिखाया जा सके। ओवर स्पीड, गलत दिशा में वाहन चलाना और ट्रिपल राइडिंग जैसे मामलों में कई बार चालान काटे जाने के बावजूद इन चालकों ने अपनी आदतें नहीं बदलीं।
खुद की और राहगीरों की जान खतरे में
छह महीनों में जिनका 20 से अधिक बार चालान हुआ है, उनमें अधिकतर ओवर स्पीडिंग या गलत दिशा में गाड़ी चलाते पकड़े गए। पुलिस का कहना है कि ऐसे वाहन चालक न केवल अपनी, बल्कि राहगीरों की जान भी खतरे में डालते हैं। इन लापरवाहियों के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
सिपाही पर हमला: बक्सर की घटना
बक्सर से एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सिंडिकेट चौक पर गलत लेन में जा रहे एक ऑटो चालक ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही से मारपीट की। सिपाही शंकर कुमार ने जब चालक को सही लेन में गाड़ी चलाने की हिदायत दी, तो चालक और उसकी महिला परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए सिपाही पर हाथ उठा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ऑटो चालक की पहचान शुरू कर दी है।
सड़क सुरक्षा की दिशा में सख्त कदम
बिहार यातायात पुलिस का यह अभियान न केवल सड़कों पर अनुशासन बनाए रखने की कोशिश है, बल्कि सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने का भी प्रयास है। बार-बार नियम तोड़ने वालों के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई एक कड़ा संदेश है कि यातायात नियमों की अनदेखी अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी।