बरेली में उपद्रवियों पर पुलिस लाठीचार्ज के बाद सोशल मीडिया पर लाखों पोस्ट यूपी और बरेली पुलिस के समर्थन में वायरल। पुलिस ने 6 मुकदमे दर्ज कर 39 को हिरासत में लिया, जबकि 8 गिरफ्तार। मौलाना तौकीर रजा पर NSA कार्रवाई की तैयारी।
शुक्रवार को उपद्रवियों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के बाद सोशल मीडिया पर बड़ा माहौल बन गया। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर यूपी पुलिस और बरेली पुलिस दोनों टॉप ट्रेंड में आ गए। शाम तक यूपी पुलिस टॉप-4 और बरेली पुलिस टॉप-7 पर बनी रही। लाखों लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

रोहित उपाध्याय ने लिखा – “मात्र 40 पुलिसकर्मियों ने 2000 से अधिक की भीड़ को काबू कर लिया।” वहीं तनु शर्मा ने लाठीचार्ज का वीडियो शेयर कर कहा – “बरेली पुलिस मोहब्बत बांटती हुई।” अवकुश सिंह मलिक ने योगी आदित्यनाथ और एसएसपी अनुराग आर्य की प्रशंसा करते हुए लिखा कि “भाईजान शांतिभंग करेंगे तो ऐसा ही होगा।”

उपद्रव के बाद पुलिस ने अब तक 6 मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें कोतवाली और बारादरी थाने में पुलिस पर पथराव व फायरिंग, जबकि किला, प्रेमनगर और कैंट थानों में धारा 163 बीएनएस (निषेधाज्ञा उल्लंघन) के मामले दर्ज हुए। पुलिस ने 39 लोगों को हिरासत में लेकर 8 को गिरफ्तार किया है।

इसी बीच, मौलाना तौकीर रजा पर पुलिस एनएसए लगाने की तैयारी कर रही है। उन पर पहले से ही बलवा, धमकी और धार्मिक भावनाएं भड़काने के कई केस दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि वह बार-बार माहौल खराब करने का काम करते हैं।
COMMENTS