दिल्ली विधानसभा में सिख गुरु श्री तेगबहादुर साहिब जी के कथित अपमान को लेकर BJP ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। AAP कार्यालय के बाहर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन जारी है।
दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की नेता प्रतिपक्ष सुश्री आतिशी मार्लेना द्वारा सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी के कथित अपमान को लेकर राजधानी की राजनीति गरमा गई है। इसी मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
गुरुवार को AAP कार्यालय पर प्रस्तावित प्रदर्शन के लिए दिल्ली भाजपा के महामंत्री एवं सांसद श्रीमती कमलजीत सहरावत, सांसद श्री योगेन्द्र चांदोलिया, वरिष्ठ नेता श्री विष्णु मित्तल और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर.पी. सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता नई दिल्ली स्थित ली मेरिडियन होटल के निकट एकत्र हो चुके हैं। प्रदर्शनकारियों ने गुरु परंपरा के सम्मान और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी से सार्वजनिक माफी की मांग की है।

भाजपा नेताओं का कहना है कि दिल्ली विधानसभा जैसे गरिमामयी सदन में किसी भी धार्मिक गुरु के प्रति अपमानजनक टिप्पणी स्वीकार नहीं की जा सकती। इस मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा में भी भारी हंगामा देखने को मिला, जहां भाजपा विधायकों ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, कुछ ही देर में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुघ सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचेंगे, जिससे आंदोलन और तेज होने की संभावना है। वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से अभी तक इस पूरे मामले पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
इस घटनाक्रम ने दिल्ली की राजनीति में नया सियासी तनाव पैदा कर दिया है और आने वाले दिनों में यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है।
COMMENTS